बड़वानी; ठीकरी में जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कार्यकर्ताओं संग देखा कार्यक्रम, जिले में मन की बात कार्यक्रम सैकड़ों बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सुना संदेश

बड़वानी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले भर में सैकड़ो बूथों पर सुना व देखा गया। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि प्रतिमाह होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126 वे एपिसोड को जिला अध्यक्ष अजय यादव ने ठीकरी के वार्ड क्रमांक 02 के बूथ नम्बर 112 में अनेक कार्यकर्ताओ के साथ देखा व सुना।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती का उल्लेख किया। उन्होंने नवरात्रि, छठ पर्व और कोलकाता की भव्य दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों पर भी बात की, जो जीवन में खुशियां लाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ का जिक्र किया, जिसमें बेटियों ने सागर में परिक्रमा की और ‘पॉइंट नेमो’ पर तिरंगा झंडा फहराया।
मोदी ने खादी के बढ़ते उपयोग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने और उसके सामाजिक कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उल्लेख करते हुए स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ देखने से बहुत कुछ सीखने व समझने को मिलता है जिनमे कई ज्ञानवर्धक बातों का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाता है, तथा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की है।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह गौड़, युवा नेता माणक पटेल, राजेन्द्र दरबार श्रवण पंवार, जगदेव सिंह सोलंकी के अलावा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।