MP News 51 करोड़ से 4 हजार तक पहुंचा जुर्माना: हरदा में एडीएम रहे IAS नागार्जुन गौड़ा पर सवाल, आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

भोपाल/खंडवा। मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर हरदा में एडीएम रहते हुए एक कंपनी पर लगाए गए 51 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर मात्र 4,032 रुपये करने का आरोप लगा है। यह मामला आरटीआई के जरिए सामने आया है, जिसके बाद उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल डॉ. गौड़ा खंडवा जिला पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं।
पाथ इंडिया कंपनी से जुड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद पाथ इंडिया कंपनी से जुड़ा है, जिसने इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया था। आरोप है कि कंपनी ने हरदा जिले के अंधेरीखेड़ा क्षेत्र में बिना अनुमति के करीब 3.11 लाख घनमीटर मिट्टी की खुदाई की थी। उस समय के एडीएम प्रवीण फूलपगारे ने वर्ष 2021 में कंपनी पर 51.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
फूलपगारे के तबादले के बाद डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने एडीएम का कार्यभार संभाला। उन्होंने केस की समीक्षा कर साक्ष्यों की कमी का हवाला देते हुए खुदाई की मात्रा को घटाकर 2,688 घनमीटर माना। इसके बाद जुर्माने की राशि घटकर 4,032 रुपये रह गई। इस निर्णय को लेकर अब आरटीआई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जहां प्रशासन ने फोटो और वीडियो साक्ष्य न होने की बात कही, वहीं ग्रामीणों के पास अवैध खनन के प्रमाण मौजूद थे।
आईएएस डॉ. नागार्जुन की सफाई
मीडिया से बात करते हुए डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि निर्णय पूरी तरह दस्तावेजों और कानूनी प्रक्रिया के तहत लिया गया था। उनके अनुसार, “पूर्व एडीएम ने केवल नोटिस जारी किया था, फाइन तय नहीं किया गया था। जिन खसरा नंबरों पर खनन का आरोप था, उनमें से आधी जमीन पर कंपनी को अनुमति प्राप्त थी। पंचनामे में भी कंपनी की भूमिका स्पष्ट नहीं थी। यदि किसी को आपत्ति थी तो वह अपील कर सकता था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कोई अपील नहीं की गई।”
कौन हैं डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा
डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रशासनिक सेवा में आने से पहले वे डॉक्टर (MBBS) के रूप में कार्यरत थे। वे लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फॉलोइंग है। यूपीएससी अभ्यर्थियों को प्रेरित करने वाले उनके वीडियो युवाओं में लोकप्रिय हैं।



