सेंधवा
सेंधवा; शाहपुरा ग्रिड पर करंट लगने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

सेंधवा। सेंधवा-बलवाड़ी रोड पर शहर से करीब लगभग 13 किलोमीटर दूर ग्राम शाहपुरा के विद्युत ग्रिड पर मंगलवार शाम करंट लगने से संतोष चौहान निवासी खारिया बाखर्ली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष ग्रिड पर अस्थाई रूप से कार्य करता था और घटना के समय वह कार्यस्थल पर ही मौजूद था।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के लिए विद्युत कंपनी के जेई चेतन रावत से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
परिवार में पसरा मातम
बताया गया कि मृतक संतोष चौहान ग्राम मडगांव की सहायक सचिव संगीता चौहान के पति थे। संतोष की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है तथा परिजन गहरे सदमे में हैं।



