अंजड़-ठीकरी हाईवे पर यात्री बस पलटी, 16 यात्री घायल, भोपाल से बड़वानी आ रही थी बस
रविवार सुबह बड़ा हादसारू जानवर को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलटी, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

बड़वानी। अंजड़-ठीकरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब भोपाल से बड़वानी आ रही जय माता दी डावर टूर एंड ट्रैवल्स की यात्री बस अचानक पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मंडवाड़ा और मनवाड़ा के बीच सड़क पर अचानक एक जानवर के आने से चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों में से 11 यात्रियों को एंबुलेंस से बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि पाँच अन्य को अंजड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
नानपुर निवासी यात्री मोहन मंडलोई ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि बस तेज गति में थी और अचानक जानवर के सामने आने से चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे वाहन पलट गया। एक अन्य यात्री अर्जुन इबाल ने बताया कि बस डावर ट्रैवल्स की थी, जो भोपाल से अलीराजपुर जा रही थी।
अंजड़ एंबुलेंस चालक दीपक सिंह पटेल ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने एक घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया, जबकि बाकी घायलों को अन्य एंबुलेंसों से बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि बस हादसे के बाद कुल 11 पुरुष मरीज अस्पताल लाए गए थे। सभी का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया और किसी की स्थिति गंभीर नहीं पाई गई।
अंजड़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना की प्राथमिक वजह सड़क पर अचानक जानवर का आ जाना है। पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी




