इंदौर: शिव मंदिर में दर्शन करने आया युवक, दानपेटी तोड़कर की चोरी, CCTV फुटेज से हुआ आरोपी का खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर के एक सार्वजनिक शिव मंदिर में दर्शन के दौरान युवक ने दानपेटी से चोरी की। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

इंदौर के सयाजी चौक स्थित एक शिव मंदिर में दर्शन करने आए युवक ने दानपेटी से पैसे चुराए। चोरी की घटना मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
शिव मंदिर में चोरी की घटना
इंदौर के सयाजी चौक के पास स्थित एक प्रसिद्ध शिव मंदिर में दानपेटी से पैसे चुराने की घटना सामने आई है। सोमवार को जब दर्शन के लिए आए राजीव पुत्र रामरतन चौहान, निवासी मेघदूत नगर ने मंदिर में चोरी की, तो यह घटना पूरी तरह से CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरी की यह घटना सोमवार शाम की है और जब गणेश कालदाते, निवासी भमोरी, मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ था।
CCTV फुटेज से हुआ आरोपी का खुलासा
गणेश कालदाते ने जैसे ही मंदिर में चोरी का पता लगाया, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी को दानपेटी तोड़ते हुए देखा गया। इसके बाद विजयनगर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजीव चौहान पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहा है और उस पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज हो चुका है। आरोपी का इतिहास और क्षेत्र में आवारागर्दी करना, उसे इस प्रकार की घटनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकता है।
मंदिर की सुरक्षा में CCTV का योगदान
इस घटना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका CCTV कैमरे की रही, जो मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है, जहां पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई थी। CCTV कैमरे की मदद से ही आरोपी की पहचान और चोरी का खुलासा संभव हो पाया।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें। https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



