पाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी में पकड़ी लाखों की शराब, चालक कार छोड़ कर फरार, शराब ठेके से माल ले जाने की खबर
थाना पाटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की त्वरित कार्रवाई, आरोपी वाहन छोड़कर अंधेरे में हुआ फरार।
बड़वानी; रमन बोरखड़े। जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 537.60 लीटर अंग्रेजी शराब और एक क्रेटा कार जब्त की। आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आशंका जताई जा रही है कि जिले की किसी शराब ठेके से क्रेटा कार में शराब भर कर अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। कार के नंबर से कार मालिक तक पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में उपयोग की जा रही एक क्रेटा कार से 537.60 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का उदाहरण बनी।
मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी और पीछा
थाना पाटी में अपराध क्रमांक 379/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को 6 नवंबर 2025 को सूचना मिली थी कि सिलावद दिशा से एक क्रेटा कार में अवैध शराब भरकर पाटी की ओर लाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामदास यादव के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी की। कुछ ही देर में ग्रे रंग की क्रेटा कार दिखाई दी, जिसे रोकने पर चालक ने गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, पर आरोपी वाहन खेतों में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

वाहन से मिली शराब की पेटियां
वाहन की तलाशी लेने पर कुल 40 पेटी लेमाउंट बीयर (480 लीटर) और 6 पेटी व 1 खुली पेटी गोवा व्हिस्की (57.60 लीटर) बरामद हुई। कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 537.60 बल्क लीटर पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹1,56,160 आंकी गई। साथ ही क्रेटा कार जिसकी कीमत ₹5,00,000 है, जब्त की गई। जब्त कुल सामग्री की अनुमानित कीमत ₹6,56,160 तय की गई। पुलिस ने शराब और वाहन दोनों को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामदास यादव (थाना प्रभारी पाटी), उपनिरीक्षक निर्भयसिंह मुजाल्दे, सहायक उपनिरीक्षक निलेश गडबड़ी, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मौसम चौहान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राठौड़, आरक्षक बोबी ठाकुर और आरक्षक ज्ञानेश्वर तायड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।




