खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे
जिले में स्टार्टअप और उद्यमिता विकास को दे बढ़ावा – कलेक्टर

बड़वानी ; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभाग्रह बड़वानी में मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 के तहत आयोजित उद्योग विभाग की बैठक में स्टार्टअप और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित मुख्य निर्देश दिए।
इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप के लिए सामान्य वित्तीय सहायता के अन्तर्गत स्टार्टअप सीड फंड सहायता, स्टार्टअप्स इन्वेस्टमेन्ट फंड, प्राप्त ऋण/ निवेश पर सहायता, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टार्टअप परिचालन हेतु वित्तीय सहायता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
– कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिले स्तर पर स्टार्टअप और उद्यमिता विकास के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश दिए।
– जिले में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए स्टार्टअप पर आधारित सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए।
– युवाओं और इच्छुक नागरिको को इस ओर प्रेरित करें ।




