खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: पुलिस अधीक्षक ने थाना पाटी का वार्षिक निरीक्षण किया, टीम को दी सराहना और निर्देश

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बेहतर कार्य और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने थाना पाटी का वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें थाने की व्यवस्थाओं, अभिलेखों और परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटान, स्वच्छता बनाए रखने और पुलिस की जनविश्वास बढ़ाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर ने 7 नवंबर 2025 को थाना पाटी पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त पुलिस स्टाफ से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्याओं तथा सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने सभी शिकायतों के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने की बात कही।

                 निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुमइंसान रजिस्टर, चालान रजिस्टर, समंस/वारंट रजिस्टर, एमएलसी/प्री-एमएलसी फाइल, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, बंदीगृह, थाना भवन, सीसीटीवी कैमरे, थाना परिसर और पुलिस आवासों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अभिलेखों की सुव्यवस्थित रखरखाव और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।


लंबित मामलों के त्वरित निपटान के निर्देश

जगदीश डावर ने सभी विवेचकों को लंबित अपराध, मर्ग, चालान और गुमइंसान प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर, रिकॉर्ड रूम और मालखाना को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए भी दिशा-निर्देश प्रदान किए।


श्रेष्ठ कार्य पर पुलिस टीम को प्रोत्साहन और पुरस्कार

थाना पाटी टीम द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई प्रभावी कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समंस/वारंट तामीली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की गई। आरक्षक 174 रेशम निंगवाल को विशेष रूप से नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बीट रजिस्टर, इन्फॉर्मेशन और ऑब्जर्वेशन बुक की जांच भी की गई।


सतर्कता और जनविश्वास पर जोर

अंत में, पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को त्यौहारों और कानून-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। डावर ने स्टाफ को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!