पानसेमल: राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई।

पानसेमल। राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर पानसेमल में तैयारियां जोरों पर हैं। निवाली जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित बैठक में सुरक्षा, स्वागत और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई तथा समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बैठक आयोजित
पानसेमल। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निवाली जनपद पंचायत के सभागृह में शनिवार को आगामी 14 नवंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा, स्वागत एवं जनसभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रम सफल और गरिमामय रूप से संपन्न हो।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारियों को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने विभागों की तैयारियों को समय पर पूरा करें ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
पानसेमल जनपद कार्यालय में भी हुई समीक्षा बैठक
राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए जनपद पंचायत पानसेमल कार्यालय में भी बैठक आयोजित की गई। इसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को लेकर सुरक्षा, स्वागत और मंच व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई।




