अग्रवाल समाज महिला मंडल व बहु बेटी मंडल ने मार्गशीर्ष माह में मनाई बाग बगियन पार्टी, बच्चों ने चाचा नेहरू को याद कर मनाया बाल दिवस

सेंधवा। रविवार को अग्रवाल समाज महिला मंडल व बहु बेटि मंडल द्वारा मार्गशीर्ष माह में कदम के वृक्ष की पूजा पाठ कर बाग बगियन की पार्टी कर भोजन किया । मार्गशीर्ष माह भगवान कृष्ण को सबसे प्रिय माह लगता है । इस माह में दान पुण्य का बड़ा महत्व है । धार्मिक आस्था को लेकर अग्रवाल समाज की महिला ने मार्गशीर्ष माह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष महीना जप, तप और ध्यान का महीना माना गया है. यह काल केवल धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत शुभ है. इस महीने में व्यक्ति को अपने मन, वचन और कर्म को पवित्र बनाते हुए ईश्वर की भक्ति में लीन रहना चाहिए. । मार्गशीर्ष मास जिसे अगहन मास भी कहा जाता है, यह हिंदू कैलेंडर के पवित्र महिनों में से एक माना जाता है. भगवद्गीता में खुद भगवान श्रीकृष्ण ने इस माह को सभी महीनों में से मार्गशीर्ष बताया है. इसका मतलब है कि यह महीना भगवान श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय है. इस महीने में स्नान, दान, दीपदान, और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने का बहुत महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इस समय किए गए पुण्य कार्य (जैसे दान-पुण्य, पूजा-पाठ, सेवा ) से पापों का नाश होता है और मोक्ष के द्वार खुलते हैं. आज महिला मंडल द्वारा कदम के पेड़ की पूजा अर्चना कर पेड़ की छाया में भोजन प्रसादी ग्रहण की साथ ही 14 नवंबर को बाल दिवस आता है जिसे आज ही बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । बच्चों ने चाचा नहेरू, महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी की भेषभूषा पहनकर रोचक व ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। बच्चों को गेम भी खिलवाया गया । महिलाओं ने तंबोला भी खेला ।

कार्यक्रम में संरक्षक किरण तायल, निर्मला मंगल, सुशीला सिंहल, सचिव रानी मंगल, उषा तायल, मीणा अनूप गर्ग, संतोष चौमूवाला, लता खंडेलवाल, मीना गर्ग, गीता सिंहल, सपना गोयल, संगीता मित्तल, कविता गोयल, रजनी तायल, विनीता सिंहल, बहु मंडल से कनिका खंडेलवाल, पहल एरन, स्वीटी मंगल, वर्षा मंगल, सरोज अग्रवाल व महिला मंडल की सदस्य गण शामिल रहे ।



