नेतृत्व और स्वच्छता का संगम: सेंधवा कॉलेज में एनएसएस ने एक दिवसीय शिविर व मिशाल उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया आयोजित

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा में प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मिशाल कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशाल विनर के चयन हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं एक दिवा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में ओएसिस संस्थान बड़ोदरा और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु प्रारंभ किए गए मिशाल प्रोजेक्ट के तहत महाविद्यालय में मिशाल विनर के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया की विधिवत शुरूआत की गई। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को मिसाल प्रोजेक्ट से संबंधित चलचित्र दिखाया गया उसके बाद कार्यक्रम के नोडल प्रो राजेश नावडे ने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी जिसमें प्रथम चरण निबंध लेखन प्रतियोगिता, द्वितीय चरण संवाद और तृतीय चरण फील्ड प्रोजेक्ट होगा। तीनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को ओएसिस संस्थान द्वारा पूर्णतः निशुल्क कोर्स करवाया जाएगा जो व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व क्षमता के विकास से संबंधित होगा।

उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवा शिविर का आयोजन किया गया। स्वछता के महत्त्व को समझाने के बाद विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त किया गया।
कार्यक्रम में एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो सायसिंग अवास्या, प्रो परमसिंह बरडे, प्रो अनिल डकिया एवं डॉ विष्णु निकुम तथा एनएसएस स्वयंसेवक रामेश्वर डुडवे, जागीराम कटोले, आशीराम जाधव दीपक पवार, महेश खरते आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
उक्त जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने प्रदान की।




