सेंधवामुख्य खबरे
21 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनीं सेंधवा की अर्पिता सोनवणे

जनोदय पंच। सेंधवा। शहर की रहने वाली अर्पिता सोनवणे ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अर्पिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रघुवंश पब्लिक स्कूल से प्राप्त की और पूरी तैयारी ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की। उन्होंने केवल चार महीने की छुट्टी लेकर इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की, जो उनके अनुशासन, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। अर्पिता बताती हैं कि यह सफलता उनके माता-पिता के आशीर्वाद और विश्वास का परिणाम है। उनके पिता का सपना था कि वह एक दिन “चार्टर्ड अकाउंटेंट” बनें, और आज अर्पिता ने उस सपने को साकार कर दिया है।



