श्रमिक अपने बच्चों की शिक्षा पूरी कराये उनसे ना कराये बाल मजदूरी – न्यायाधीश श्री अमूल मण्डलोई
न्यायोत्सव अंतर्गत विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत श्रमिक क्षेत्रों में किया विधिक जागरूकता शिविर

जनोदय पंच। बड़वानी। प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में सिवरेज प्लाटं भीलखेड़ा, सजवानी, होलगांव में श्रम विभाग बडवानी के समन्वय से हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।शिविर में उपस्थित मजदूरों को श्री अमूल मण्डलोई द्वारा शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक अपने बच्चों की शिक्षा पूरी कराये, स्कूल भेजे व पढ़ा-लिखा कर बड़ा अधिकारी बनाये। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की योजना 2015 श्रमिकों के विरूद्ध अपराध प्रकोष्ठ, आदि की जानकारी दी एवं मजदूरी ना मिलने पर संबधित विभाग में आवेदन करें।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल द्वारा बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के हितो के लिए सदैव साथ है । उन्हे शासन की योजना आयुष्मान, संबल, एवं शासन की किसी भी योजना का लाभ न मिलने पर विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण, की निःशुल्क विधिक सहायता योजना, हेल्प डेस्क डिजास्टर आपदा, टोल फ्री नम्बर 15100 की जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्रम विभाग से श्री अंकित किराड़े द्वारा श्रमिकों को कर्मकार मंडल योजना, संबंल योजना, शोषण के विरूद्ध अधिकार, बालश्रम निषेध, बंधुआ मजदूरी, न्युनतम मजदूरी, समान पारिश्रमिक स्वास्थ्य संबंधी अधिकार, श्रमिको के पंजीयन, आयुष्मान कार्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती नाजिया खॉन द्वारा उपस्थित मजदूरों को विधिक सहायता संबंधी एवं उन उनके लिए लाभांवित योजना पेम्पलेट वितरित किये। वधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमूल मण्डलोई, प्रभारी श्रम विभाग बड़वानी लेंबर इसपेक्टर श्री अंकित किराड़े, आगा खान एन.जी.ओ. से डी ओ श्री अंकुर हरदा श्री अविनाश वर्मा श्रीमती नाजिया खॉन, विधिक सेवा प्राधिकरण, के कर्मचारी एवं मजदूरगण साथ उपस्थित थे।



