पानसेमल: टेमला को हायर सेकंडरी स्कूल, रामगढी किला पहुंच मार्ग के लिए 10 किमी सड़क मोरतलाई मीडिल स्कूल को हाईस्कूल उन्नयन की घोषणा की, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोरतलाई में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोरतलाई में प्रतिमा अनावरण कर जनसभा को संबोधित किया, तैयारियों की अधिकारियों ने की थी विस्तृत समीक्षा।

पानसेमल। रमन बोरखड़े। जनजातीय गौरव दिवस पर पानसेमल क्षेत्र के मोरतलाई में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरण और जनसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा, यातायात और जनसुविधाओं की तैयारियों का प्रशासनिक टीम और जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे। पानसेमल आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पानसेमल विधायक श्याम बर्डे की मांग पर टेमला को हायर सेकंडरी स्कूल, रामगढी किला पहुंच मार्ग के लिए 10 किमी सड़क बनाने की, मोरतलाई मीडिल स्कूल को हाईस्कूल उन्नयन करने की, पानसेमल में रेस्टहाउस बनाने, टेमला को हायर सेकंडरी स्कूल और हाईस्कूल राईचूल को हायर सेकंडरी बनाने की घोषणा की।
पानसेमल। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को मोरतलाई पहुंचे, जहां उन्होंने धरती आबा योजना के तहत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया। मोरतलाई से लगभग एक किलोमीटर दूर करीब 20 एकड़ क्षेत्र में यह सभा स्थल तैयार किया गया था, जहां बड़ी संख्या में जनसमूह के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की गईं।

मंच पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी
मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के संचालन और जनभागीदारी के लिए आयोजन समिति के साथ समन्वय किया।
प्रभारी मंत्री और अधिकारियों ने की थी विस्तृत समीक्षा
कार्यक्रम से पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, पानसेमल विधायक श्याम बरड़े, कलेक्टर जयति सिंह और पुलिस अधीक्षक ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। हेलीपैड की सुरक्षा, पहुंच मार्ग और लैंडिंग से जुड़े तकनीकी बिंदुओं की समीक्षा की गई। प्रतिमा अनावरण स्थल पर बैरिकेडिंग, साज-सज्जा और आगंतुकों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो, इस पर विशेष निर्देश दिए गए।

जनसुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर रहा जोर
मुख्य सभा स्थल पर आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सहायता, पार्किंग, मंच सज्जा और कार्यक्रम प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की गई। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संचालन को सुचारु बनाए रखने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। लगातार समीक्षा के बाद कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया गया।




