मध्यप्रदेशमुख्य खबरेसागर

सागर: कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में युवक का आत्मदाह प्रयास

सागर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान युवक द्वारा अचानक आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप।

सागर कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर युवक को आग लगाने से रोक लिया। युवक को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की गई।

सागर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अचानक हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने सबके सामने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोग घबरा गए। युवक आत्मदाह की कोशिश में था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और उसे आग लगाने से रोकते हुए सुरक्षित किया। इस अचानक हुई घटना के बाद परिसर में कुछ समय के लिए अफरा–तफरी का माहौल बन गया। युवक ने पुलिस को अपनी पहचान देवी सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम किशनपुरा तहसील नरयावली बताई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह किसी व्यक्तिगत समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था और बात न सुने जाने की आशंका में उसने यह कदम उठाया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने उसे कलेक्टरेट परिसर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर शांत कराया। अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उससे शांतिपूर्वक पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके इस कदम के कारणों को समझा जा सके।

घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे, जिसके चलते प्रशासन ने परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आने वाले लोगों की निगरानी और सुरक्षा जांच को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!