बड़वानी में डॉक्टर ने राहगीर को बचाया आरटीओ ऑफिस के सामने सीपीआर देकर बचाई जान

बड़वानी। सतीश परिहार। शहर में एक सरकारी डॉक्टर ने सड़क पर मूर्छित पड़े एक व्यक्ति की जान बचाई। यह घटना बुधवार दोपहर करी रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने हुई, जहां एक राहगीर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेहोश हो गया था।घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉ. मुकाती को व्यक्ति की मदद करते देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति की नब्ज बंद हो गई थी। ड्यूटी पर जा रहे डॉ. किशोर मुकाती ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और अंबू बैग की मदद से उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देना शुरू किया। तलवाड़ा बुजुर्ग में पदस्थ डॉ. मुकाती ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति की पल्स और कैरोटिड चेक की, जो नहीं मिल रही थी। उन्होंने सीपीआर और अंबू बैग से हाइपर वेंटिलेट किया, जिससे शरीर में ऑक्सीजन पहुंच सके। तीन-चार मिनट बाद व्यक्ति का दिल फिर से धड़कने लगा और थोड़ी देर में उसे होश आ गया। डॉक्टर ने जोर देकर कहा कि यदि समय पर सीपीआर नहीं मिलता तो व्यक्ति जीवित नहीं रहता। उन्होंने सभी पढ़े-लिखे लोगों को अपनी गाड़ी में हमेशा अंबू बैग रखने और बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान होने की सलाह दी।




