सेंधवा
सेंधवा में स्वच्छता निरीक्षण, होटलों को डस्टबिन अनिवार्य रखने के निर्देश
: कचरा अलग-अलग देने और स्वच्छता नियमों का पालन करने की समझाइश

सेंधवा। नगर पालिका परिषद सेंधवा ने शहर के विभिन्न होटलों में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने किचन, भोजनालय, स्टोर रूम और कचरा निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान होटल संचालकों को निर्देश दिए गए कि परिसर में दो अलग-अलग डस्टबिन, गीला और सूखा कचरा रखने के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं और प्रतिदिन कचरा अलग-अलग करके ही नगर पालिका के कचरा वाहन को सौंपें। स्वच्छता नियमों का पालन न करने पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
नगर पालिका ने शहरवासियों और होटल संचालकों से अपील की कि स्वच्छता बनाए रखकर सेंधवा को स्वच्छ और स्वस्थ नगर बनाने में सहयोग करें। परिषद द्वारा रहवासी क्षेत्रों में भी जाकर नागरिकों को हर तीन साल में सेप्टिक टैंक खाली करवाने की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश देकर नागरिकों को जागरूक किया गया।




