खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प ‘एक रहो सेफ रहो” भारत एकता यात्रा सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करेगी:- सांसद गजेंद्र सिंह पटेल

अंजड; भारत जब आजाद हुआ तब वह 562 राज व्यवस्थाओ में बंटा हुआ था। उन सभी राजाओं से बात करके एक वृहद राष्ट्र की स्थापना करने का महत्वपूर्ण कार्य किया तो वो दुनिया के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया, इस राष्ट्र के निर्माता सरदार पटेल थे। यह यात्रा सभी समाजों को जोडने का काम करेगी।

उक्त बात खरगौन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर “भारत एकता यात्रा” के शुभारम्भ पर स्थानीय बसस्टैंड स्थित सुभाष पार्क में कही। आगे उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। आज भारत को तोड़ने का कुचक्र चलाया जा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है “एक रहो सेफ रहो” तथा एकता की आधारशिला समाज मे रहने वाला एक-एक वर्ग करे तथा सरदार पटेल के एकता के सूत्र को हम सभी को मजबूत करना है। यह यात्रा निश्चित रूप से बड़वानी जिले के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी।

यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश देना:- अजय यादव

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत एक सूत्र में बंधे व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने छोटे-छोटे राज्यो को एकजुट कर एक शक्तिशाली राष्ट्र की स्थापना करि हमे एक भारत आत्मनिर्भर भारत बनाना है। आगे उन्होंने कहा कि इस तिरंगा पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करना है।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर रविवार को नगर के बसस्टैंड स्थित सुभाष पार्क से सुबह 10 बजे बड़वानी के रेवा सर्कल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल तक लगभग 16 किलोमीटर की पद यात्रा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में निकाली गई।  अतिथियो द्वारा सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तोमर ने दिया व कार्यक्रम का संचालन यात्रा प्रभारी बंटी बंसल द्वारा किया गया।
यात्रा में भाजपा मण्डल व जिला पदाधिकारीगण, विभिन्न समाजजनों के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जो हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय व वन्देमातरम का जयघोष करते हुए चल रहे थे व पदयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ:-

यात्रा का पहला पड़ाव साकेत इंटरनेशनल स्कूल रहा जहां जनपद स्तर पर आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ सांसद श्री पटेल व जिला अध्यक्ष अजय यादव द्वारा किया व सैकड़ो बालक बालिकाओं व कार्यकर्ताओ के साथ मानव श्रृंखला बनाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। यात्रा ग्राम बोरलाय से होते हुए बड़वानी की और रवाना हो गई। इस अवसर पर जिला व अंजड मण्डल के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विभिन्न समाज के समाज प्रमुख व सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!