खरगोन-बड़वानीसेंधवा

सेंधवा शहर में सुन्नी इज्तेमा, धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी का प्रवचन

रज़ा नगर टैगोर बेड़ी पर हुए आयोजन में देशभर के उलमा ए अहले सुन्नत शामिल हुए, नात, तिलावत और तकरीर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न।

सेंधवा शहर में रज़ा नगर टैगोर बेड़ी पर सुन्नी इज्तेमा आयोजित किया गया, जिसमें तिलावत, नात और धर्मगुरु द्वारा सामाजिक और धार्मिक विषयों पर तकरीर पेश की गई। आयोजन सुन्नी दावते इस्लामी द्वारा विभिन्न जमाअतों की निगरानी में सम्पन्न हुआ।

              शहर में मंगलवार को सुन्नी इज्तेमा का आयोजन हुआ, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब का बयान (प्रवचन) हुआ। नगर की सामाजिक संस्था सुन्नी दावते इस्लामी की ओर से यह कार्यक्रम रज़ा नगर टैगोर बेड़ी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में हाफिज साबीर रज़ा साहब द्वारा कुरआन पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद कुक्षी से आए मशहूर नात ख्वा क़ारी गुलाम मोइनुद्दीन अशरफी साहब ने नातिया कलाम पढ़े।

                    प्रोग्राम की निगरानी सेंधवा शहर के सभी उलमा ए अहले सुन्नत द्वारा की गई और आयोजन मौलाना मेहमूद आलम अशरफी साहब, क़ारी इमरान नूरी साहब की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। सुन्नी दावते इस्लामी शहर सेंधवा के मुबल्लिग आदिल नूरी साहब ने बताया कि इस आयोजन में मालेगांव से आए मशहूर धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब ने सबसे पहले शादियों में अधिक खर्च पर तकरीर पेश करते हुए समाजजनों को सादगी से विवाह करने, फिजूल खर्च से बचने और रिश्तों में अमीरी-गरीबी न देखकर काबिलियत व शराफत पर ध्यान देने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने नौजवानों को नशे के नुकसानों को लेकर समझाइश देते हुए कहा कि बच्चों को नशे की ओर जाने से रोकना जरूरी है और जो नौजवान नशे के आदि हो चुके हैं, उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में लाना आवश्यक है। उन्होंने समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

जमाअतों की निगरानी और उपस्थिती

उक्त आयोजन में शहर की आम मुस्लिम जमाअत और टैगोर बेड़ी मुस्लिम जमाअत की निगरानी रही, जिसमें बड़वानी जिले के बड़े उलमा ए अहले सुन्नत और जिम्मेदार हजरात शामिल हुए। सुन्नी दावते इस्लामी द्वारा यह आयोजन हाफिज परवेज नूरी साहब की शादी की खुशी के मौके पर किया गया। आयोजन मशहूर धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब के सैकड़ों मुरीदों की मेहनत से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जावेद भाई, शोहेब भाई, उस्ताद, टोनी भाई, अमान भाई, मोहसिन भाई, असलम भाई, आदिल भाई, अता काजिम भाई, सलमान भाई, मासूम भाई, फयाज भाई, सादिक भाई, आशिक भाई, फैजान भाई, अफजल भाई, नदीम भाई, अरबाज भाई, समीर भाई, एजाज भाई, फरदीन भाई, माहिर भाई, तोसिफ भाई, सिराज भाई, जिशान भाई, शाकीर भाई, शाहीद भाई ने हर्ष व्यक्त किया और सभी का शुक्रिया अदा किया।
सुन्नी दावते इस्लामी शहर सेंधवा की ओर से प्रशासन और नगर पालिका परिषद सेंधवा का भी शुक्रिया अदा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!