मुख्य खबरेखरगोन-बड़वानी
अंजड; शराब दुकान के पास सड़क पर फैला आइल, फिसलकर घायल हुए कई वाहन सवार
अंजड के बड़वानी रोड पर शराब दुकान के पास सड़क पर आइल फैलने से फिसलन, कई दोपहिया वाहन सवार घायल।

अंजड। सतीश परिहार। नगर के बड़वानी रोड पर शराब दुकान के पास सड़क पर आइल फैलने से अचानक फिसलन की स्थिति बन गई। रात में गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक फिसलते हुए घायल हुए। स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर हालात संभाले, जबकि कुछ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बड़वानी रोड स्थित शराब दुकान के पास बुधवार रात लगभग 9 बजे सड़क पर आइल फैल जाने से अचानक फिसलन की स्थिति बन गई। देखते ही देखते इस पर गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोकर गिरने लगे। घटना के दौरान कई लोग चोटील हुए। सड़क पर बढ़ रही फिसलन को देखते हुए आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मिट्टी डालकर हादसों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कई वाहन सवार फिसलकर घायल हो चुके थे, जिनमें से दो बाइक सवारों को अंजड के ललित पाटीदार द्वारा निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनेक वाहन सवार गिरकर चोटील हुए, लेकिन उनमें से कई लोग मामूली चोटों के बाद वहां से चले गए, जिसके कारण उनकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।




