सेंधवा; ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई और आपराधिक प्रकरण की मांग
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, तत्काल बर्खास्तगी और थाने में प्रकरण दर्ज करने की मांग

सेंधवा में आईएएस संतोष वर्मा के एक सार्वजनिक बयान को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारी पर कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने, तत्काल बर्खास्तगी और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की।
सेंधवा में आईएएस संतोष वर्मा के बयान के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज ने संतोष वर्मा को तत्काल पद से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी।

अभद्र टिप्पणी पर नाराजी
मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के बद्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा का बयान उनकी “ओछी मानसिकता” को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि अजाक्स के सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ दिया गया बयान घोर निंदनीय है। शर्मा ने यह भी कहा कि संतोष वर्मा अपने कार्यकाल के दौरान विवादों में रहे हैं और उनके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूर्व मामलों और निलंबन का उल्लेख
शर्मा के अनुसार, संतोष वर्मा पर विशेष न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर कर पदोन्नति लेने का आरोप भी है, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था। अरुंधती मारवाड़ी ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि इतने बड़े पद पर बैठे अधिकारी द्वारा ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ टिप्पणी से समाज की महिलाओं और बेटियों का अपमान हुआ है।

कठोर धाराओं में कार्रवाई की मांग
ब्राह्मण समाज ने मांग की कि संतोष वर्मा को बर्खास्त कर समाज का अपमान करने, वैमनस्य फैलाने, पद के दुरुपयोग और संविधान की मूल भावना का अपमान करने के आरोप में कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। समाज ने प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सख्त सजा दिलाने की बात भी कही।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि संतोष वर्मा के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गिरवरदयाल शर्मा, मेधा एकड़ी, श्याम एकड़ी, आनंद शर्मा, नरेंद्र तिवारी, परीक्षित शर्मा, प्रिंस शर्मा, ब्रज मोहन शास्त्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।



