सेंधवा; आरटीओ कार्यालय इंदौर में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार पर हमला, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
इंदौर में पत्रकार हेमन्त शर्मा और कैमरामैन राजा पर हुए हमले को लेकर शासन-प्रशासन से तत्काल जांच और कठोर दंडात्मक कदम उठाने की मांग।

सेंधवा। आरटीओ कार्यालय इंदौर में कवरेज के दौरान न्यूज़ 24 के रिपोर्टर और कैमरामैन पर कथित दलालों और असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई। घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला मानते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। सेंधवा में पत्रकार साथियों ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि न्यूज़ 24 की टीम द्वारा आरटीओ कार्यालय इंदौर में चल रहे भ्रष्टाचार, दलाली और आम लोगों की समस्याओं को लेकर हाल ही में एक समाचार प्रसारित किया गया था। इसी मुद्दे से जुड़ी जानकारी के लिए आज न्यूज़ 24 इंदौर ब्यूरो के राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हेमन्त शर्मा तथा उनके साथी कैमरामैन राजा कवरेज हेतु आरटीओ कार्यालय इंदौर पहुंचे थे। कवरेज के दौरान आरटीओ कार्यालय के कथित भ्रष्ट कर्मचारियों, दलालों और उनके बताए गए गुंडे साथियों ने हेमन्त शर्मा और राजा के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलोच और मारपीट की। घटना में हेमन्त शर्मा को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में विशेष जुपिटर अस्पताल, इंदौर में भर्ती करवाना पड़ा। हमलावरों द्वारा उनका कैमरा भी तोड़ दिया गया।

पत्रकारों में रोष और कार्रवाई की मांग
घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए कहा गया कि इससे प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस घटना की जांच कर दोषियों पर जान से मारने की कोशिश सहित कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पत्रकारों के साथ ऐसी घटना करने का साहस न करे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो पत्रकार संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्य प्रदेश शासन की होगी। इस दौरान समस्त पत्रकार मौजूद रहे।




