इंदौर: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की संपत्तियां जब्त, इंदौर में फेक लिकर चालान केस पर ईडी की सख्ती, 28 से अधिक संपत्तियां अटैच
ईडी ने पीएमएलए जांच के आधार पर इंदौर, मंदसौर और खरगोन में स्थित संपत्तियां अटैच कीं, कई अधिकारी और ठेकेदार जांच दायरे में।

इंदौर में फेक लिकर चालान घोटाले की जांच में ईडी ने व्यापक कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्तियां अटैच कीं। यह कदम ट्रेजरी चालानों में हेरफेर के मामले से जुड़ा है। जांच के दौरान कई ठिकानों पर छापेमारी की गई और आगे की कार्रवाई जारी है।
इंदौर में हुए 49 करोड़ रुपए के फेक लिकर चालान घोटाले में ईडी ने जांच के बाद 70 करोड़ रुपए की 28 से अधिक संपत्तियों को जब्त किया। ये संपत्तियां इंदौर, मंदसौर और खरगोन में स्थित हैं। यह मामला शराब ठेकेदारों द्वारा ट्रेजरी चालान में हेरफेर से जुड़ा है। रावजी बाजार थाने में केस दर्ज होने के बाद ईडी ने छापेमारी की थी। अब जांच के बाद संपत्तियों को अटैच किया गया।
पीएमएलए जांच में सामने आए नाम
ईडी की पीएमएलए जांच में यह खुलासा हुआ कि राजू दशवंत, अंश त्रिवेदी और अन्य शराब ठेकेदार जालसाजी और धोखाधड़ी में शामिल थे। इन पर आपराधिक षड्यंत्र का आरोप है। पहले ईडी राजू दशवंत और अंश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों वर्तमान में जेल में हैं। ईडी की आगे की जांच जारी है।
घोटाले का दायरा बढ़ा
इंदौर में आबकारी फर्जी चालान घोटाले का दायरा लगातार बढ़ रहा है। पहले यह घोटाला 49 करोड़ रुपए का सामने आया था, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह बढ़कर 71 करोड़ तक पहुंच गया है। घोटाले की शुरुआत करीब आठ साल पहले हुई थी, जब रावजी बाजार थाने में आबकारी विभाग ने 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की थी। उस समय कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया था। विभागीय जांच धीमी रही और कई अधिकारी बाद में बहाल भी हो गए।
छापेमारी में सामने आए समूह और नाम
ईडी ने हाल ही में इंदौर के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें एमजी रोड समूह के अविनाश, विजय श्रीवास्तव, जीपीओ चौराहा समूह के राकेश जायसवाल, तोपखाना समूह के योगेंद्र जायसवाल, बायपास देव गुराडिया समूह के राहुल चौकसे, गवली पलासिया समूह के सूर्यप्रकाश अरोरा, गोपाल कुशवाह, लवकुश और प्रदीप जायसवाल के नाम सामने आए।
ईडी सूत्रों के अनुसार, अब तत्कालीन सहायक आयुक्त संजीव दुबे, डीएस सिसोदिया, सुखनंदन पाठक, कौशल्या सबनानी, धनराज सिंह परमार और अनमोल गुप्ता को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। पूछताछ ईडी कार्यालय में की जाएगी।



