सेंधवामुख्य खबरे
बलवाड़ी: जैन मंदिर में षष्टम वर्षगांठ पर ध्वजारोहण, समाजजनों की उमड़ी आस्था
जैन मंदिर में ध्वजारोहण के अवसर पर जुलूस, आस्था और प्रसादी वितरण का आयोजन।

बलवाड़ी के जैन मंदिर में षष्टम वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। सुबह जुलूस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विभिन्न समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। निर्धारित समय पर ध्वजा चढ़ाने के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
बलवाड़ी। ग्राम बलवाड़ी स्थित जैन मंदिर में षष्टम वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य ध्वजा के लाभार्थी महावीर रतनलाल मेहता, पद्मावती देवी की ध्वजा के लाभार्थी सावन कुमार राजेन्द्र कुमार पगारिया तथा मणिभद्र दादा की ध्वजा के लाभार्थी श्रीमती विजय बाई ललित भूरट जामनेर (महाराष्ट्र) थे।
जुलूस और सहभागिता
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे महावीर मेहता के निवास स्थान से ढोल-धमाकों और बैंड-बाजों के साथ हुई। यहां से जुलूस जैन मंदिर तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। ब्राम्हण, माहेश्वरी, पालीवाल सहित विभिन्न समाजों के पुरुषों और महिलाओं ने जुलूस में सहभागिता दर्ज की।

ध्वजारोहण और प्रसादी
दोपहर 12:36 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने भाग लिया।



