सेंधवा: कुण्डिया–मेंदल्यापानी–बाखर्ली–खारिया–वरला मार्ग निर्माण को लेकर सांकेतिक धरना 3 दिसंबर को

क्षेत्रीय नागरिक सड़क निर्माण की मांग को सामूहिक आवाज के रूप में प्रशासन के समक्ष रखेंगे। क्षेत्र में वर्षों से खराब पड़ी मुख्य सड़क के निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर नागरिक आज वरला तहसील में सांकेतिक धरना देंगे। खराब मार्ग के कारण आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार प्रभावित है, जिसे लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की पहल की जा रही है।
कुण्डिया, मेंदल्यापानी, बाखर्ली, खारिया, वरला मार्ग के निर्माण की ऐतिहासिक और न्यायोचित मांग को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा 03 दिसंबर 2025, बुधवार को तहसील कार्यालय, वरला में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।
लंबे समय से उपेक्षित सड़क निर्माण की मांग
उक्त मार्ग वर्षों से खराब और अपूर्ण स्थिति में है। इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार और दैनिक जरूरतों से जुड़े कार्यों में परेशानी उठानी पड़ती है। यह सड़क क्षेत्र के समग्र विकास का आधार मानी जाती है और इसके निर्माण में देरी को स्थानीय नागरिक अन्याय के रूप में देख रहे हैं।
धरना प्रदर्शन का उद्देश्य
धरने का मुख्य उद्देश्य शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने, शासन और प्रशासन का ध्यान इस प्रमुख जनसमस्या की ओर आकर्षित करने तथा न्यायोचित मांग को सामूहिक आवाज के रूप में प्रस्तुत करना है।
सामूहिक भागीदारी की अपील
संघर्ष समिति ने कहा है कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति या दल का नहीं, बल्कि जनहित, जनभावना और क्षेत्र के विकास का विषय है। सभी सामाजिक संगठनों, ग्रामवासियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, महिला समूहों और जनप्रतिनिधियों से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। उन्होंने कहा, “आपकी उपस्थिति ही हमारी शक्ति है, कृपया विकास की इस लड़ाई में एकजुट होकर शामिल हों।



