खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: वाहन पार्किंग में रखी गुमटी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

बड़वानी न्यू बस स्टैंड के पास गुमटी में लगी आग, फायर फाइटर की तत्परता से टला बड़ा खतरा

बड़वानी। शहर के न्यू बस स्टैंड के पास स्थित पार्किंग स्थल में रखी गुमटी में अचानक आग लग गई। गुमटी में गैरेज संचालित होता है। आग लगते ही ऊंची लपटें उठने लगीं और पास के पार्किंग परिसर में खड़ी यात्री बसों, जीप और कारों के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। पास में ही सीएनजी पंप और पेट्रोल पंप होने से स्थिति और गंभीर हो गई। बुधवार रात करीब 9 बजे गुमटी से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने नगर पालिका के फायर फाइटर को सूचना दी। फायर वाहन के मौके पर पहुंचने से पहले आग काफी फैल चुकी थी, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गुमटी के पास विद्युत डीपी लगी हुई थी। वहीं पास में निजी अस्पताल की वाहनों की पार्किंग और लगभग 100 मीटर की दूरी पर सीएनजी एवं पेट्रोल पंप स्थित है। आग बुझाने के बाद MPEB के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी में आग लगने का कारण और नुकसान की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया। बताया गया कि बड़वानी के सीएनजी पंप के समीप संजू भाई के गैरेज में अज्ञात कारणों से लगी इस आग से बड़ा हादसा टल गया। घटना बड़वानी थाना क्षेत्र की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!