इंदौर: इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी

इंदौर: इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी
इंदौर एयरपोर्ट से उड़ने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स की समस्या गुरुवार को भी जारी रही। आज इंडिगो की 3 उड़ानें रद्द की गईं और तीन फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं। इससे पहले बुधवार को आने-जाने वाली करीब 18 उड़ानें कैंसिल होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। एयरपोर्ट पर दूसरे शहर जाने पहुंचे यात्रियों में भ्रम और नाराज़गी का माहौल देखने को मिला। हालांकि अन्य एयरलाइंस की उड़ानें सामान्य रूप से संचालित रहीं।
इंदौर से सबसे अधिक फ्लाइट संचालन इंडिगो का होने से सबसे ज्यादा यात्री प्रभावित हुए। एयरलाइन ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, गोवा, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख रूटों की उड़ानें रद्द कीं। प्रबंधन के अनुसार, देशभर में चल रही तकनीकी और ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण यह स्थिति बनी है। प्रभावित यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग की सुविधा दी जा रही है।
एयरपोर्ट पहुंचे शिवांशु मालवीय ने बताया कि वे समय पर पहुंचे थे, लेकिन स्थिति का पता चलते ही उन्हें दूसरी कंपनी की महंगी टिकट लेनी पड़ी।



