खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी: विधायक राजन मंडलोई ने खाद वितरण अनियमितताओं और उपमंडी मांग पर सदन में उठाई आवाज

बड़वानी; विधायक राजन मंडलोई ने किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया खाद न मिलने, खाद वितरण में अनियमितताओं और लाइन में रात-भर खड़े रहने की मजबूरी जैसे मुद्दों पर विधानसभा में जोरदार तरीके से आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि नगद खाद वितरण व्यवस्था किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रही है और जल्द समाधान आवश्यक है।
विधायक राजन मंडलोई ने पाटी मंडी प्रांगण को उपमंडी का दर्जा देने और सिलावद में कृषि उपमंडी खोलने की मांग भी सदन में रखी। साथ ही सरकार के वादे अनुसार गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित करने तथा मक्का को भावांतर योजना में शामिल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होता।



