अंजड़: करणी सेना अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की यात्रा पहुंची, 21 सूत्रीय मांगों पर मांगा समर्थन
जन क्रांति न्याय यात्रा में शेरपुर का साफा बांधकर स्वागत, राजपूत समाज ने किया अभिनंदन

अंजड़। सतीश परिहार-रोहित मंडलोई। अंजड़ में हरदा कांड के विरोध में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की जन क्रांति न्याय यात्रा शनिवार दोपहर 3 बजे पहुंची। यहां करणी सेना परिवार और नगर के राजपूत समाजजनों ने उनका स्वागत किया। यात्रा के नगर में प्रवेश पर पृथ्वीराज सिंह चौहान, चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
सराफा बाजार स्थित गढ़ी मोहल्ला श्रीराम मंदिर में पूजन किया गया, वहीं राजपूत समाज प्रमुखों ने शेरपुर का तिलक, अभिनंदन कर साफा पहनाकर स्वागत किया। शेरपुर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह यात्रा सरकार से 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए निकाली जा रही है। वे अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के ठीकरी से जन क्रांति न्याय यात्रा अंजड़ पहुंची है और वे 21 दिसंबर को हरदा में होने वाली जन क्रांति न्याय सभा के लिए बड़वानी जिले में निमंत्रण देने आए थे।
शेरपुर ने कहा कि यात्रा को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने करणी सैनिकों से अपील की कि वे 21 सूत्रीय मांगों को समझें और अपने-अपने गांवों में लोगों को इसके बारे में बताएं, क्योंकि ये मांगें जनहितैषी हैं। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से जनहितैषी मुद्दों के लिए लड़ता रहा है। इस अवसर पर करणी सेना परिवार के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का स्वागत वंदन किया। स्थानीय बड़दा रोड स्थित राजपूत समाज धर्मशाला में हुए मंचीय कार्यक्रम में भी उन्होंने सभा को संबोधित किया।



