पानसेमल; विधायक बर्डे ने किया करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
पानसेमल में विभिन्न ग्रामों में सड़क, वाटरशेड और तालाब निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन, जनप्रतिनिधियों ने विकास को बताया प्राथमिकता।

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन आयोजित किया गया। विभिन्न स्थानों पर सड़क, वाटरशेड और तालाब निर्माण जैसी परियोजनाओं की शुरुआत के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
पानसेमल विधानसभा के जनप्रिय विधायक माननीय श्याम बरडे, एवं जिला अध्यक्ष अजय यादव, ने क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से स्वीकृत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जनपद पंचायत पानसेमल के ग्राम पंचायत बायगोर के मालगांव में विधायक श्याम बरडे, एवं भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष अजय यादव, ने नवीन सीसी रोड का भूमि पूजन किया, जिसकी लागत 24 लाख 97 हजार रुपए है। ग्रामीणों ने विधायक श्याम बरडे का पारंपरिक स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
वाटरशेड महोत्सव और प्रमुख घोषणाएं
इसके उपरांत विधायक श्याम बरडे वाटरशेड महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ ढोलदृमांदल की धुन पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। मां सरस्वती के पूजन तथा कन्या पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर वाटरसेड विभाग के जिला अधिकारी पाटीदार, जनपद सीओ, सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विधायक श्याम बरडे का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। महोत्सव के अंतर्गत नवीन तालाब का भूमि पूजन किया गया, जिसकी लागत 14 लाख निर्धारित है।

जनप्रतिनिधियों ने किया संबोधित
जिला अध्यक्ष अजय यादव, ने कहा कि “आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित, युवा एवं कर्मठ विधायक श्याम बरडे जैसा नेतृत्व मिला है। क्षेत्र में विकास की यह गंगा निरंतर बहती रहेगी।” अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक श्याम बरडे, ने आदिवासी बोली में नागरिकों एवं मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि “वाटरशेड मिशन के माध्यम से दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में मिट्टी कटाव रोकने, वर्षा की प्रत्येक बूंद को संरक्षित कर क्षेत्र को सिंचित एवं समृद्ध बनाने का अभियान तेज गति से जारी है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण, सिंचाई संरचनाओं के निर्माण तथा ग्रामीण विकास को नए आयाम मिल रहे हैं।”

विकास और सहभागिता का संकल्प
विधायक श्याम बरडे, ने कहा कि हर ग्राम पंचायत को वाटरशेड मिशन के माध्यम से नई योजनाओं से जोड़कर किसान और गांव को सक्षम बनाना हमारा संकल्प है, क्योंकि “गांव और किसान मजबूत होंगे तो विकास की गति और तेज होगी।” कार्यक्रम में खेतिया मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनी, वरिष्ठ नेता श्याम हरसोला, सूर्यकांत एसीकर, देवराज दादा पाटिल, डॉ. पाटीदार, प्रकाश जोशी, जनपद सदस्य जगदीश भंडारी, अजय निकुम, सरपंच रतन भाई, सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीणजन तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



