खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रभावी निराकरण करने हेतु अधिकारी को किया सम्मानित

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में नगरपालिका परिषद सेंधवा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मधु चौधरी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन-शिकायतों के समयबद्ध और प्रभावी निराकरण में ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए दिया गया। इस दोरान कलेक्टर श्रीमती सिंह ने श्री मधु चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को जन-सेवा और जवाबदेही को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।



