सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा के बिजासन घाट में सीमेंट टैंकर 70 फीट खाई में गिरा, चालक लापता, मुंबई-आगरा हाईवे पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़कर खाई में समाया टैंकर

इंदौर से मुंबई जा रहा था टैंकर, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

सेंधवा शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से मुंबई की ओर जा रहा सीमेंट से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद से टैंकर चालक लापता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह दुर्घटना बिजासन घाट के डबल पुलिया के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर पहले किसी अन्य वाहन से टकराया और फिर रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बिजासन चौकी प्रभारी रोहित पाटीदार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। आशंका जताई जा रही है कि वाहन के बेकाबू होने पर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया हो सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि टैंकर सड़क पर पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। बिजासन घाट में लगातार हो रहे हादसों को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने राज्यसभा के शून्यकाल में बिजासन घाट पर लगातार हो रहे हादसों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने यहां नई सड़क निर्माण और तकनीकी सुधार की मांग की थी। प्रशासन द्वारा घाट क्षेत्र में डबल पुलिया, चिड़ी मोड़ और पुलिस चौकी के सामने तीन ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!