कराटे में सेंधवा की बेटियों का परचम, विधायक श्री मोंटू सोलंकी जी ने दी बधाई व आर्थिक सहायता

सेंधवा। सेंधवा नगर की होनहार खिलाड़ी आलिया मंसूरी (पिता – सलीम मंसूरी) एवं मुस्कान मंसूरी (पिता – सलीम मंसूरी), जो कि J.S. GYM Trainer, सेंधवा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अपने गुरु सेंसाई सुमित जोधरी के मार्गदर्शन में आलिया मंसूरी ने आगरा में दिनांक 14/11/2025 को आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके पश्चात भोपाल में 13/12/2025 को आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर इंदौर I.P.S. में चयनित होकर सेंधवा को गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि के पीछे खिलाड़ियों के माता-पिता का पूर्ण सहयोग एवं गुरुजनों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा है। आलिया मंसूरी ने बताया कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर खेलना है और वे अपने शहर सेंधवा का नाम देशभर में रोशन करना चाहती हैं।
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की, साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक श्री सोलंकी जी ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए वे सदैव सहयोग करते रहेंगे और भविष्य में भी हरसंभव मदद दी जाएगी। सेंधवा क्षेत्र में खिलाड़ियों की इस सफलता से खेल प्रेमियों एवं नागरिकों में हर्ष का वातावरण है।



