कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएँ, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
जनसुनवाई में आए कुल 57 आवेदक

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयती सिंह द्वारा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 57 आवेदकों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु निर्देशित किया।श्रीमती सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का निराकरण केवल कागजों पर न हो, बल्कि आवेदक को धरातल पर उसका लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
1.प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता का विवाद
ग्राम बोबलवाडी (तहसील राजपुर) के मंशाराम पिता श्री भूरा ने आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। प्रार्थी के अनुसार, उनके पुत्र को 7 वर्ष पूर्व आवास मिला था जो 10 साल से अलग रहता है, जबकि प्रार्थी स्वयं मिट्टी के कच्चे मकान में रह रहा है। पंचायत सचिव द्वारा उन्हें योजना के लिए पात्र बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक लाभ अभी तक नहीं मिला है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन सीईओ राजपुर को प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
2.सर्पदंश से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहायता की मांग
ग्राम होलगांव निवासी सरदार पिता अनारसिंह चौहान ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए बताया कि उनकी माता गौरा बाई की मृत्यु दिनांक 21 जुलाई 2025 को सर्पदंश (सांप के काटने) से हो गई थी। मृतक महिला का बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ था और प्रार्थी अपनी माता पर ही आश्रित था। प्रार्थी ने बताया कि पूर्व में आवेदन देने के बावजूद आज तक उन्हें शासन द्वारा देय आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को तहसीलदार बड़वानी को अग्रेषित कर आवश्यक जाँच उपरान्त कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया।
3.जर्जर इमली के पेड़ से हादसे का डर, वार्डवासियों ने जनसुनवाई में की पेड़ काटने की मांग
बड़वानी शहर के वार्ड क्रमांक 22, बस स्टैंड के पीछे रैन बसेरा क्षेत्र के रहवासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर एक पुराना और खतरनाक हो चुका इमली का पेड़ हटाने के लिए आवेदन दिया। रहवासियों का कहना है कि यह पेड़ किसी भी समय गिर सकता है, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका है। यह वृक्ष काफी पुराना है और बारिश के कारण पूरी तरह खराब (सड़) चुका है।कलेक्टर ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़वानी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।



