महाविद्यालय में विद्यार्थियों को संगी पोर्टल की जानकारी दी, पंजीयन किया गया

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को संगी पोर्टल की जानकारी दी गई एवं पंजीयन किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी प्रो दीपक मरमट ने बताया कि रोजगार संगी पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार विशेष रूप से बड़वानी जिला प्रशासन की एक पहल है। जिसका उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर एवं कौशल प्रदान करना है। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी योग्यता और रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। यह पोर्टल युवाओं को निजी क्षेत्र में उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर दिलाने वह कैरियर निर्माण में मदद करता है। इसमें स्नातक पास या अन्य योग्य युवा पोर्टल पर अपना बायोडाटा और कौशल संबंधी जानकारी देकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से योग्य युवाओं की जानकारी संभावित नियोक्ताओं (कंपनियों) के साथ साझा की जाती है, जिससे उन्हें नौकरी मिलने में मदद मिलती है। यह पहल रोजगार की तलाश में भटकने वाले युवाओं को एक मंच प्रदान करती है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता आती है। शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में कई विद्यार्थियों के पंजीयन किए गए।




