संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़वानी जिले की टीम विजेता, फाइनल में बुरहानपुर पर जीत
जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वाह में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक जिले की टीम ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान कई मुकाबले खेले गए और उत्कृष्ट खेल के आधार पर राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन भी हुआ।
जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वाह में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बड़वानी जिले की टीम ने बुरहानपुर जिले की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरहानपुर जिले की टीम ने 95 रन बनाए। जवाब में बड़वानी जिले की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल दो विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की।
फाइनल तक पहुंचने का सफर
फाइनल से पहले बड़वानी जिले की टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अलिराजपुर जिले की टीम को 57 रन से पराजित किया। इसके बाद दूसरे मैच में खण्डवा जिले की टीम को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन के अंतर्गत आयोजित इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अलिराजपुर, खण्डवा, खरगौन, बुरहानपुर और बड़वानी जिले की टीमों ने भाग लिया।
राज्य और विश्वविद्यालय स्तर के लिए चयन
प्रतियोगिता के समापन के बाद राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर के लिए क्रिकेट टीम का चयन किया गया, जिसमें बड़वानी जिले से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों में वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के आरिश शेख, रवि वास्कले, मनिष वास्कले, निवाली महाविद्यालय से हर्ष सराफ तथा बड़वानी पीजी महाविद्यालय से वेद शर्मा शामिल हैं।
इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कोच मैनेजर के रूप में प्रो शिव बार्चे उपस्थित रहे। वहीं कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन के डायरेक्टर स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि एवं मुख्य चयनकर्ता के रूप में डॉ अविनाश वर्मा ने चयन प्रक्रिया का दायित्व संभाला। प्रतियोगिता का सफल आयोजन खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर बना।



