सेंधवा; नई मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित, दावे–आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू

सेंधवा ; निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों पर निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। यह कार्य संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा किया गया।
मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया को बीएलओ के समक्ष संपन्न किया गया। इस दौरान मतदाता सूची का अवलोकन कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।
भाजपा नगर मंडल के SIR प्रभारी सुनील अग्रवाल ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली तथा सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन संबंधी प्रक्रिया को समझा। सुनील अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा SIR कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित हो सके। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एसआईआर के तहत जमा किए गए फार्मों के आधार पर नई मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। सूची के प्रकाशन के बाद अब मतदाता अपने नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, गलत दर्ज है अथवा अपात्र नाम दर्ज है तो निर्धारित अवधि में दावा एवं आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है।
बीएलओ द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदान केंद्र पर जाकर सूची का अवलोकन करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर समय-सीमा में दावा–आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।



