MP NEWS पूर्व मंत्री दीपक दीपक जोशी से जुड़े विवाह और रिश्तों के दावों ने लिया राजनीतिक रंग,

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दीपक जोशी की निजी जिंदगी से जुड़ा मामला इन दिनों राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में लगातार चर्चा में बना हुआ है। दीपक जोशी से जुड़ी हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह कांग्रेस नेता पल्लवी राज सक्सेना के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सामग्री में दीपक जोशी पल्लवी राज सक्सेना के साथ हल्दी और मेहंदी की रस्मों में शामिल दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही दोनों के डांस करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग देख और साझा कर रहे हैं। इन दृश्यों के सार्वजनिक होने के बाद यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया और इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ लोगों द्वारा इसे साजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि, दीपक जोशी इस पूरे विवाद पर फिलहाल सार्वजनिक रूप से सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। बता दे कि दीपक जोशी की पहली पत्नी विजया जोशी का निधन वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान हुआ था।
मामला तब और अधिक तूल पकड़ गया, जब पल्लवी राज सक्सेना ने सोशल मीडिया पर भोपाल स्थित आर्य समाज मंदिर में दीपक जोशी के साथ विवाह की तस्वीरें साझा कीं। पल्लवी राज सक्सेना ने दावा किया कि यह विवाह 4 दिसंबर 2025 को परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुआ था।
तस्वीरें 20 दिसंबर को सामने आईं। इस बीच, दो अन्य महिलाएं भी दीपक जोशी से शादी करने का दावा कर चुकी हैं, जिससे यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी गरमा गया है। हाटपिपल्या से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी ने इस मामले में प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उन्हें चार शादियों की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है। दीपक जोशी ने पहले 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करने की बात कही थी, लेकिन अब वे चुप्पी साधे हुए हैं और पत्रकारों के फोन भी नहीं उठा रहे हैं। बता दे कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जो शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं।



