सेंधवा

सेंधवा जनपद पंचायत में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर का सफल आयोजन, घर-घर पहुँचा प्रशासन

सेंधवा;  कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में सेंधवा जनपद पंचायत की 46 पंचायतों में शुक्रवार को क्लस्टर अनुश्रवण शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुँचाना एवं इन शिविरों में बैंकिंग, राजस्व और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का तत्काल निराकरण किया गया।

 

1. बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार और कृषि ऋण की सुगमता शिविरों में के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

ऽ कृषि साख सुविधा- ग्राम पंचायत कुंडिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति द्वारा श्री बाथू रेमलाल का खाता खोलकर उन्हें पासबुक एवं चेकबुक प्रदान की गई। इससे उन्हें अब खाद, बीज और नकद ऋण प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

ऽ तत्काल बैंकिंग सेवा- श्री नादला किशन सेनानी को एक ही छत के नीचे नया खाता, डेबिट कार्ड और डीबीटी की सुविधा प्रदान की गई।

2. डिजिटल इंडिया और डीबीटी से सशक्तिकरण

सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना को प्रभावी बनाने हेतु नए खाते खोले गए-

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक- ग्राम पंचायत धामन्या में श्री दिनेश डावर का इंडिया पोस्ट के माध्यम से नया खाता खोला गया। इन खातों को तुरंत डीबीटी से जोड़ा गया, ताकि पेंशन, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में बिना किसी बाधा के पहुँच सके।

3. राजस्व सेवाओं में त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता

प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया-

मृत्यु एवं वारिस प्रमाण पत्र- ग्राम पंचायत कुंडिया में स्व. श्री रतन सिंह और श्री जदा कनोजे के परिजनों को मौके पर ही मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपे गए। वहीं, ग्राम पंचायत धावली में श्रीमती मोहबाई को उनके पति की मृत्यु उपरांत वारिस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस त्वरित कार्रवाई से शोकाकुल परिवारों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

4. स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा (आयुष्मान भारत)

तकनीक का उपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गयारू

फेस रिकग्निशन तकनीक- ग्राम पंचायत जामटी में श्रीमती बाईजा का आयुष्मान कार्ड अत्याधुनिक फेस रिकग्निशन (चेहरा पहचान) तकनीक के माध्यम से बनाया गया। ।

5. महिला कल्याण एवं शिक्षा पर केंद्रित पहल

शिक्षा और मातृत्व सहायता के लिए विशेष प्रयास किए गए-

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- ग्राम पंचायत कुंडिया में श्रीमती पूजा रीतेश ब्राह्मणे और श्रीमती रायकू नीलेश डाबर को इस योजना के तहत डीबीटी से जोड़ा गया।

छात्रवृत्ति सुविधा- श्री रामदास मोहन सिंह का पोस्ट ऑफिस में छात्रवृत्ति हेतु विशेष खाता खोला गया, जिससे उनकी पढ़ाई के लिए मिलने वाली सहायता राशि सुरक्षित और सुलभ हो गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!