स्वच्छता रैली के साथ, स्वच्छ भारत विकसित भारत 2047 का संदेश दिया

बड़वानी सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पिपलाज के पॉलिटेक्निक कॉलेज में रा.से.यो. समन्वयक डॉ. प्रकाश गढ़वाल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिवस के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने ग्राम करी में रैली निकालकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का संदेश दिया। साथ ही ग्राम की गंदी नालियों में जमा गाद को साफ कर जल निकासी की व्यवस्था की। ग्राम पंचायत करी के मिडिल स्कूल ग्राउंड के पास एवं गलियों में चारों कार्यक्रम अधिकारी की रैलियों ने अलग अलग दिशाओं में सभी स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ, नशे के दुष्परिणामों को नाटक के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया।रा.से.यो. के विभिन्न नारों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता का संदेश दिया। उक्त नुक्कड़ नाटक के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना चौहान ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को व्यापक जानकारी देते हुए नशे से बचने हेतु उपाय भी बताए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजमल सिंह राव ने गंदी नालियों से होने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के तरीके सुझाए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे ने सभी ग्रामवासियों को सिकल सेल एवं एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मला मौर्य ने स्वच्छता का संदेश दिया। उक्त नुक्कड़ नाटक के पात्र की भूमिका में हिमांशु चौहान देवकीनंदन पवार, अनुज, सुमित, रंजना, सपना, वैष्णवी, रवीना, सुनीता आदि थे।

द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,कि छैै व्यक्ति निर्माण का मंच होता है।जहां से स्वयं सेवक पूर्णता प्राप्त करता है। विशेष अतिथि श्री रितेश खत्री ने साइबर अपराध के बदलते स्वरूप, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, ओटीपी और बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी कॉल एवं लिंक से होने वाले नुकसान पर विस्तार से जानकारी दी। साइबर सुरक्षा के विभिन्न उपायों को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया।विभागाध्यक्ष श्री टी. एल. ठाकुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आधुनिक तकनीकी शिक्षा और भविष्य के रोजगार के अवसरों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया।उप निरीक्षक श्रीमती शिला सोलंकी ने महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, महिला अधिकारों, आत्मरक्षा, साइबर अपराधों में महिलाओं की सुरक्षा तथा किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस और हेल्पलाइन सेवाओं से संपर्क करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ.राजमलसिंह राव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रंजना चौहान एवं डॉ. निर्मल मौर्य ने शिविर दर्पण के उद्देश्यों के बारे में अतिथियों को जानकारी दी।



