बड़वानी। निक्षय मित्र अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बड़वानी। टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अथवा सामाजिक संस्था टीबी मरीजों के मित्र बनकर उनको पोषण सहायता के रूप में फूड बास्केट के माध्यम से सहायता प्रदान कर करते है
बड़वानी जिले के कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह के मार्गदर्शन एवं उनकी उपस्थिति में निक्षय मित्र अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने मंच से अपील की की टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त सामग्री फूड बास्केट के रूप में सहयोग करें एवं निश्चय मित्र योजना अभियान से जुड़े। डॉ सुरेखा जमरे सीएमएचओ ने निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया एवं पोषण आहार लेने से टीबी मरीजों में रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ती है। डॉ राजेश गुप्ता जिला क्षय अधिकारी ने टीबी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के साथ है बड़वानी जिले में शुगर मिल के संचालक विशाल अग्रवाल मेकल सुता शुगर मिल घाटवा एवं संजय गोयल दुर्गा खांडसारी शुगर मिल पानसेमल द्वारा जन भागीदारी अंतर्गत 700 फूड बॉस्केट संपूर्ण जिले में उपचारत टीबी मरीजों को प्रदाय किए गए ।

इस मौके पर बड़वानी कलेक्टर ज्योति सिंह ने इन दोनों दानदाताओं को सम्मानित किया एवं मरीजों को पोषण आहार फूड बॉस्केट का वितरण किया गया । उक्त कार्यकम में डॉ सुरेखा जमरे सीएमएचओ, डॉ अनिता सिंगारे सिविल सर्जन, डिप्टी कलेक्टर आकाश यादव, डॉ मीनाक्षी चौहान डीएचओ, डॉ राजेश गुप्ता जिला क्षय अधिकारी एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। डॉ राजेश गुप्ता जिला क्षय अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया।



