कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे
1.एक बगिया माँ के नाम अभियानः- कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए एक बगिया माँ के नाम अभियान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायतवार कार्यक्षमता बढ़ाई जाए ताकि पौधारोपण के कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से हो सके।
2.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कलेक्टर ने नवीन पंजीयन की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीयन की गति बढ़ाई जाए और प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास मिल सके। संयुक्त रूप से प्रयास करे ताकि जिले की रैंकिंग में भी सुधार हो सके।
3.राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को प्राथमिकता पर रखें। तीन माह से अधिक कोई भी प्रकरण लम्बित ना रखें। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पटवारियों के माध्यम से इन लंबित मामलों का तत्काल निराकरण कर आमजन को राहत पहुँचाई जाए।

4.बुजुर्गों की सेवा ही असली पुण्य- कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर दिया जोर देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत किसी वृद्ध जन को स्वास्थ्य के संबंध में सहायता देना केवल शासकीय कर्तव्य नहीं, बल्कि अत्यंत पुण्य का कार्य है।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और मैदानी अमले को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस योजना में लगा हर व्यक्ति चाहे वह पंजीयन करने वाला ऑपरेटर हो या अस्पताल का कर्मचारी उसका काम बेहद महत्वपूर्ण है। एक छोटी सी मदद किसी बुजुर्ग के जीवन की रक्षा कर सकती है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में विभागों के बीच समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए। समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय,संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा,एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।



