सेंधवा: अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धवली में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास का निरीक्षण, गुणवत्ता पर सख्त निर्देश

जनोदय पंच | सेंधवा। धवली में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास भवन का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा की समीक्षा की गई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किए जाएं।
वरला तहसील अंतर्गत ग्राम धवली में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास भवन का अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी, इंजीनियर और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।
गुणवत्ता और समय-सीमा पर जोर
निरीक्षण के दौरान अंतरसिंह आर्य ने निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार
अंतरसिंह आर्य ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्ण होने से ग्राम धवली सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं में भी सुधार होगा और ग्रामीणों को उपचार के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में कदम
छात्रावास भवन के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों, विशेषकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। छात्रावास सुविधा से विद्यार्थियों की शिक्षा में निरंतरता आएगी और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।



