आदर्श महाविद्यालय बना राष्ट्रीय विश्वविद्यालय परीक्षाओं का केंद्र, 26 दिसंबर से दो पालियों में आयोजन

बड़वानी। दिनांक 26 दिसंबर से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश की सत्र 2025- 26 की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित ने बताया कि यह परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न हो रही है। प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होती है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर खरगोन विश्वविद्यालय की नियमित परीक्षाओं के अतिरिक्त शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विवि. प्रशासनिक सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी सुरक्षित, संपूर्ण व्यवस्था अनुरूप संचालन किया जाता है।
परीक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बी.एस.मुजाल्दा को परीक्षा नियंत्रक एवं प्रबंधक नियुक्त किया गया है एवं परीक्षा कंट्रोल रूम का प्रभारी भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश पाटीदार को बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. मुजाल्दा ने कहा की परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन हेतु लगभग 40 से 50 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है एवं प्रत्येक पाली में 600 से 1000 विद्यार्थी सम्मिलित है। डॉ. दिनेश पाटीदार ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 18 कक्ष आरक्षित किए गए हैं एवं परीक्षाएओ का पर्यवेक्षण संपूर्ण रूप से उच्च स्तरीय सीसीटीवी के माध्यम किया जा रहा है ताकि कोई भी विद्यार्थी आवांछनीय सामग्री का उपयोग न कर सके। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की पीजीडीसीए डीसीए बीसीए एमसीए बीकाम के सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। इन परीक्षाओं में बड़वानी के आसपास के तीन जिलों अलीराजपुर धार खरगोन के लगभग 30 से अधिक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के केंद्रों के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र प्राप्त हुआ है।

महाविद्यालय में आदर्श अधोसंरचनागत एवं आधुनिकतम सभी सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, सेंट्रल अनाउंसमेंट सिस्टम आर.ओ. वॉटर सुविधा उच्च क्वालिटी का फर्नीचर विभिन्न शुद्ध वायु युक्त प्रकाशमान कक्षा विद्यार्थियों को सहज वातावरण उपलब्ध कराते हैं महाविद्यालय के कैरियर सेल के प्रभारी डॉक्टर अनिल पाटीदार ने बताया कि यह परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थी अनेक निजी और शासकीय सेवा में अपनी योग्यता से नौकरी प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होने के लिए सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में प्रो. आकाश अस्के प्रो.आर आर मुवेल डॉ. प्रिया बघेल, डॉ. रितेश भावसार सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में परीक्षाओं के कार्य में संलग्न किया है।।



