स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नहीं, बल्कि नियमित रूप से करें सफाई- कलेक्टर

जनोदय पंच। बड़वानी । हमारे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण इसलिए चलाया जाता है, कि हम सभी स्वच्छता को अपनाकर आगे बढ़ सके। अलग-अलग मापदण्डों पर यह सर्वेक्षण होता है अतः हमें भी अपनी स्थिति के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। ऐसा नही होना चाहिए कि हम सर्वेक्षण आये तभी काम करे बल्कि स्वच्छता के लिए हमे हमेशा काम करना चाहिए। जिससे कि हमारी स्थिति बेहतर होकर हम दूसरी निकायों को पीछे करते हुए नंबर वन पर आ सके।
कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने उक्त बाते बुधवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित शहरी विकास अभिकरण की बैठक के दौरान नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में परियोजना अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा सहित समस्त नगरीय निकायो के सीएमओ उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देशः-
-. कचरा संग्रहण के लिए कचरे के संग्रहण के साथ ही उसके परिवहन एवं पृथक्करण पर भी कार्य करे।
– नगर परिषद एवं नगर पालिका के बस स्टेण्ड भी ऐसे होना चाहिए जिससे कि यह पता चल सके की यह शहर का बस स्टेण्ड है या नगरीय निकाय का।
– शहर एवं नगरीय निकायों के शौचालयों की नियमित सफाई हो तथा वहां पर एक कर्मी रखा जाये जो निर्धारित शुल्क वसूल कर लोगों से स्वच्छता के प्रति फीडबैक प्राप्त कर सके।
– शहर एवं नगरीय निकायों में साफ-सफाई नियमित हो तथा साफ-सफाई की शिकायतों के लिए एक नंबर जारी किया जाये जिस पर कोई भी रहवासी अपनी शिकायत दर्ज कर सके। उक्त शिकायतों का रिकार्ड संधारित कर उसमें प्रविष्टि भी की जाये कि शिकायत का निराकरण कितने समय में हुआ।
. नगरीय निकाय ग्रे-वाटर मैनेजमेंट पर भी कार्य करे।
– सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन रखे जाये, साथ ही दुकानदारों को भी डस्टबीन में ही कचरा संग्रहण हेतु प्रेरित किया जाये।



