सेंधवा में एक करोड़ की लागत से बने ‘निंबार्क द्वार’ का 5 जनवरी को लोकार्पण
छोटी बिजासन पीपलधार क्षेत्र में पुराने एबी रोड पर तैयार हुआ भव्य प्रवेश द्वार

जनोदय पंच सेंधवा। नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ने जा रही है। नगर के छोटी बिजासन पीपलधार क्षेत्र में, पुराने एबी रोड पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण निंबार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज श्री श्यामशरण देवाचार्य, सलेमाबाद के करकमलों से 5 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा। इस प्रवेश द्वार का नाम “निंबार्क द्वार” रखा गया है, जो स्वयं श्री श्रीजी महाराज के नाम पर होगा। नगर पालिका परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के समग्र सौंदर्यीकरण एवं पहचान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में एबी रोड तथा निवाली रोड पर होम्योपैथिक कॉलेज के समीप प्रवेश द्वारों का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। परिषद के प्रस्ताव एवं नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निर्देश पर छोटी बिजासन पीपलधार के पास पुराने एबी रोड पर इस भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्ण किया गया है। नगर पालिका ने इस प्रवेश द्वार का नाम निंबार्काचार्य परंपरा के महान संत श्री श्रीजी महाराज श्री श्यामशरण देवाचार्य, सलेमाबाद के नाम पर “निंबार्क द्वार” रखा है। यह लोकार्पण कार्यक्रम निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज की निकुंज प्रवेश तिथि के पावन अवसर पर संपन्न होगा, जिससे इस आयोजन का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ गया है।
भव्य प्रवेश द्वार को आकर्षक स्वरूप देने के लिए विशेष प्रकार की आधुनिक लाइटिंग की गई है। रात्रि के समय यह लाइटिंग द्वार की भव्यता को और अधिक निखारेगी तथा नगर की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। यह द्वार न केवल नगर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि सेंधवा की धार्मिक, सांस्कृतिक और वैष्णव परंपरा की पहचान भी बनेगा। लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व प्रवेश द्वार की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लेने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, उपयंत्री सचिन अलुने एवं संतोष वर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता, लाइटिंग व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। नगरवासियों में इस भव्य निंबार्क द्वार के लोकार्पण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। यह प्रवेश द्वार न केवल नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि धार्मिक आस्था और नगर के विकास का भी प्रतीक बनेगा।



