सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में भागवत कथा का दिव्य प्रवाह, राधे-कृष्ण के भजनों से गूंजा कथा पंडाल

तीसरे दिन श्रीजी महाराज ने साधु-बिच्छू की कथा से जीवन मूल्यों का संदेश दिया

जनोदय पंच सेंधवा। सेंधवा नगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्ति, सद्कर्म और करुणा का संदेश दिया गया। जगन्नाथपुरी कॉलोनी स्थित कथा पंडाल में भजनों, प्रवचनों और सेवा गतिविधियों के बीच श्रद्धालु भावविभोर रहे।

जगतगुरु निंबार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज श्री श्यामशरण देवाचार्य के श्रीमुख से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत “राधे कृष्णा राधे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा राधे राधे” के मधुर भजनों से हुई। जगन्नाथपुरी कॉलोनी में सजे कथा पंडाल में भक्ति रस से सराबोर वातावरण रहा और श्रद्धालु भावविभोर होकर कथा श्रवण में लीन नजर आए। प्रवचन के दौरान श्रीजी महाराज ने कहा कि सेंधवा नगर सौभाग्यशाली है, जहां भगवान राजराजेश्वर की कृपा से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है और जहां समय-समय पर संत-महात्माओं का आगमन नगर की आध्यात्मिक महत्ता को दर्शाता है।

साधु-बिच्छू की कथा से जीवन दर्शन

प्रवचन में श्रीजी महाराज ने साधु और बिच्छू की प्रेरक कथा के माध्यम से जीवन मूल्यों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि दुष्ट व्यक्ति अपना स्वभाव नहीं छोड़ता क्योंकि वह उसका संस्कार बन जाता है, किंतु करुणा और दया का मार्ग अपनाने वाले को अपने स्वभाव से विचलित नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भक्ति में विश्वास रखने वाले को सदैव सद्कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि कर्म का फल निश्चित रूप से मिलता है, भले ही उसमें समय लगे। श्रद्धालुओं ने प्रवचन को एकाग्रता से सुना।

सेवा, सहभागिता और भक्ति का संगम

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. नंदकिशोर राठौड़, डॉ. अतुल सेतिया, डॉ. आलोक सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। तीसरे दिन विभिन्न समाजों के गणमान्यजनों ने भागवत पोथी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, पूर्व प्रो. डॉ कल्पना कोठारी, श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, राकेश एरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, महेश गर्ग, गिरवर शर्मा, बद्रीप्रसाद शर्मा, दामोदर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंकज गुप्ता, दामोदर गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, सचिन गुप्ता, कमलेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, महेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, दिलीप काका सोनी, सुबोध सोनी, अजय सोनी, किरण सोनी, पानसेमल के पूर्व विधायक दीवानसिंह पटेल, राजू चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!