सेंधवा: खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
जगन्नाथपुरी झवर कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सेंधवा। नगर की जगन्नाथपुरी झवर कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज श्री श्यामशरण देवाचार्य ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए भक्ति, सेवा और सदाचार का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन को धर्म, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर अग्रसर करती है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण करने से मन की विकृतियां दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है।

नाम स्मरण का महत्व
कथावाचक श्री श्यामशरण देवाचार्य ने कहा कि कलियुग में नाम स्मरण ही सबसे सरल और प्रभावी साधन है। भक्त यदि निष्काम भाव से भगवान का स्मरण करता है, तो उसके सभी कष्ट स्वतः ही दूर हो जाते हैं। उन्होंने समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और सेवा भावना को अपनाने का आह्वान किया।

भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सागर
कथा के पश्चात शनिवार रात्रि को खाटू के श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायिका पद्मा साहू एवं शुभम राणा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। “श्याम तेरी बंसी पुकारे”, “हारे का सहारा श्याम हमारा” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और पूरा पंडाल श्याममय हो गया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

श्रद्धालुओं की उपस्थिति और समापन
आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा एवं आगामी धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की।

अतिथियों ने लिया आशीर्वाद
श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भागवत पोथी व श्रीजी महाराज श्री श्यामशरण देवाचार्य से आशीर्वाद लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, संध्या तायल, अपर्णा झवर, कमलेश जोशी, कृष्णा जोशी, किरण शर्मा, मधु तायल, मधु खंडेलवाल, प्रवीणा झवर, मनीषा मंगल, शिखा मंगल, ज्योति सोनी, ज्योति मित्तल, यति वर्मा, मीणा पालीवाल, अनुराधा शर्मा ने पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



