खंडवा की बेटी विजयालक्ष्मी अंकले युवा दिवस पर प्रधानमंत्री के समक्ष दिल्ली में देंगी विकसित भारत पर अपना प्रजेंटेशन

खंडवा । मुश्ताक मंसूरी।एस एन कालेज की छात्रा विजयालक्ष्मी अंकले का चयन राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत ppt प्रेजेंटेशन के लिए हुआ है। वे भारत मंडपम में 09 जनवरी को अपना प्रजेंटेशन देंगी। उनका विषय विकसित भारत अंतर्गत परंपरा के साथ नवाचार :एक आधुनिक भारत का निर्माण रहेगा । वहीं 12जनवरी युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका विशेष कार्यक्रम भी होगा ।
छात्रा विजयालक्ष्मी अंकले के पिता सुंदरलाल अंकले ने बताया इसके पूर्व 07 जनवरी को भोपाल में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य मंत्री गण से उनका भेट का कार्यक्रम भी है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा के माध्यम से जिला एवं प्रदेश स्तर पर छात्रा विजयालक्ष्मी अंकले का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है।उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर मैडम सृष्टि देशमुख सहित सांसद ज्ञानेश्वर पाटील विधायक कंचन मुकेश तनवे, महाविद्यालय परिवार ,विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों सहित परिजनों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है।
छात्रा विजयालक्ष्मी अंकले एस एन कालेज में बी. कॉम तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न जिला एवं प्रदेश स्तरीय शिविरों में भागीदारी कर चुकी है।साथ ही वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है।उनके पिता सुंदर लाल अंकले। ग्राम गांधवा के निवासी है एवं माता रेखा अंकले नेहरू स्कूल में शिक्षिका हैं। छात्रा की स्कूली शिक्षा केंद्रिय विद्यालय संगठन खंडवा से हुई है।



