सेंधवाधर्म-ज्योतिष, समाज
सेंधवा में भागवत कथा के पांचवें दिन भजन संध्या, भक्ति में डूबे श्रद्धालु, उमा लहरी की प्रस्तुति ने बांधा समां
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन देर रात तक चला भक्तिमय भजन कार्यक्रम

जनोदय पंच। सेंधवा। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आयोजित भव्य भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मधुर भजनों, जयघोष और भाव-विभोर माहौल ने कथा स्थल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार रात को कथा स्थल पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और कथा पंडाल में देर रात तक श्रद्धा का उत्साह बना रहा।

भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी ने अपनी सुमधुर आवाज में श्याम और राधा रानी के भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। पंडाल में हर भजन पर तालियों की गूंज के साथ राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयघोष सुनाई देते रहे।
ठंड और कोहरे में भी बना रहा भक्ति उत्साह
भजनों के दौरान कई श्रद्धालु भावुक होकर नृत्य करने लगे। कड़कड़ाती ठंड और हल्के कोहरे के बावजूद श्रद्धालु देर रात तक भजन संध्या का आनंद लेते रहे। पूरा कथा पंडाल भगवान श्रीकृष्ण के नाम की गूंज से गुंजायमान हो उठा।



